जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा जिले मै महुये से बनी देशी शराब पीने से सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत हों गई है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। शराब पीकर तीन लोगों की मौत की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शवो को पोस्टमेटम के लिए भेजकर ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामला जांजगीर चांपा जिले के ग्राम नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव का है। गांव वालों के अनुसार देशी शराब पीने से जिस फौजी की मौत हुई है उसकी सप्ताह भर पहले ही शादी हुई थी जिसके लिये वह छुट्टी लेकर गांव पहुंचा था और आज उस शादी की पार्टी होनी थी पार्टी से पहले ही उसने सुबह उठकर अपने गांव से ही देशी शराब लेकर पी जिससे उसकी भी मौत हो गई।
जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम रोगदा में सोमवार की सुबह फौजी नंदलाल कश्यप 32 साल, परस साहू 53 साल, सतीश कश्यप 35 साल ने सुबह तकरीबन 7 बजे ही गांव में एक व्यक्ति हरप्रसाद जो अवैध रूप से शराब बेचता है उससे शराब खरीद कर शराब पीते ही तीनो एकाएक बेहोश होकर गिर पड़े। आनन फानन में तीनों को नवागढ़ सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव वालों ने बताया कि सुबह 7 बजे फौजी सहित अन्य दो लोग पास के एक शराब कोचिये से शराब खरीदकर पी रहे थे और पीते ही तीनों जमीन पर गिर गए। जिन्हें उठाकर आटो से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इन गांव वालों का कहना है कि गांव में अवैध शराब बिकती है और जो शराब बेची गई थी वह जहरीली शराब थी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने बताया कि देशी शराब पीकर सेना के एक जवान सहित तीन लोगों की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की नवागढ़ पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। उनका कहना है इस मामले में स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
बहरहाल छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिकने की कई शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नही होनें से अब शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब बिक रही है और इसी का नतीजा यह है कि शराब तस्कर खुद शराब बनाकर बेच रहे हैं जिससे जहरीली होनें की आशंका बढ़ रही है।