कोरबा। ट्रेलर और विंगर गाड़ी में जबरजस्त भिड़ंत हो गई जहा इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वही सात लोग गंभीर रूप से घायल है।कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग की घटना है जहाँ इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया और देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वहां पर कुछ लोग फंसे हुए थे जिन्हें राजगीरों की मदद से बाहर निकाला गया वही सभी घायलों को 112 और 108 की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि वाहन पर कटघोरा से सवार होकर पोड़ी उपरोड़ा एकलव्य विद्यालय शिक्षक और छात्र जा रहे थे। सभी शिक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया पांच शिक्षक शिक्षिका समेत सभी घायलों को किया गया रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की भीड़ एकत्रित हो गई।
शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक और शिक्षिका एकलव्य विद्यालय के हैं जो सभी अलग-अलग पद पर हैं कोई टीचर है तो कोई कंप्यूटर ऑपरेटर तो कोई स्पोर्ट्स टीचर है। गुरुवार की सुबह सभी विंगों वाहन में कटघोरा से सवार होकर पोड़ी उपरोड़ा एकलव्य विद्यालय जा रहे थे 13 शिक्षक शिक्षिका समेत दो बच्चे भी साथ में सवार थे।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें मृतका 30 वर्षीय मंजू शर्मा और 34 वर्षीय अंजना शर्मा जो मिलता दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले थे। अभय श्रीवास्तव,देवराज प्रजापति,राहुल तंवर,गायत्री पीवी,दीपंकर दास ,शुभ्रा चौबे ,रिया सोलंकी ,रूपिका शर्मा निखिल यादव बालक 12 वर्षीय रुचिका चटर्जी सभी घायल है इसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी हरियाणा दिल्ली केरल के क्षेत्र के रहने वाले हैं जो एकलव्य विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा में शिक्षक शिक्षिका है मृतिका मंजू शर्मा हिंदी साहित्य की टीचर थी वही अंजना शर्मा कंप्यूटर टीचर थी और सभी शिक्षक शिक्षिका कटघोरा में किराया के अलग-अलग मकान पर रहते हैं जहां सभी एक साथ सुबह वहां में सवार होकर विद्यालय के लिए जाते हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर वाहन के द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में घटी है। कटघोरा थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू की वह ट्रेलर वहां के चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
