मंदिर समीति का फरमान, हाफ पेंट-मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस पहनकर न आएं बालाजी मंदिर

by Kakajee News

यदि आपने हाफ पेंट, नाइट सूट, कटी फटी जींस या मिनी स्कर्ट पहनी है तो आप मुजफ्फरनगर के बाला जी मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड की तस्वीरें जहां वायरल हो रही हैं, वहीं समीति का कहना है कि भक्त इसमें सहयोग करें।
मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्घ बालाजी मंदिर में कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर में हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर नहीं आने की अपील की है। यह भी कहा है कि यदि ऐसे कपड़े पहनकर आए तो बाहर से ही दर्शन कर मंदिर कमेटी का सहयोग करें।
मंदिर के दानपात्र के पास लगाया गया यह नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। नोटिस से माध्यम से मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए।
मंदिर कमेटी के कानूनी सलाहकार अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट का कहना हैं कि नोटिस बोर्ड के जरिए श्रद्धाओं को यह सलाह दी गई हैं। कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी का फैसला सही बताया हैं।

मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने के लिए नोटिस बोर्ड लगाया गया है। नोटिस बोर्ड लगाने से पहले कुछ लोगों की सहमति भी ली गई थी। नोटिस बोर्ड में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई हैं। – शंकर तायल, अध्यक्ष, बालाजी धाम मंदिर समिति

Related Posts

Leave a Comment