लघुशंका करने रुके युवक से तीन बदमाशों ने लूटी बाइक और नकदी, फ्लाईओवर के ऊपर की वारदात

by Kakajee News

पानीपत जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर संजय चौक के पास तीन बदमाशों ने लघुशंका करने रुके युवक से मारपीट कर बाइक और नकदी लूट ली और समालखा की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को करीब एक घंटा ढूंढ़ा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है, जिसके आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव डोडपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह अपनी सीटी बजाज बाइक पर सवार होकर पानीपत फ्लाईओवर से समालखा की तरफ जा रहा था। जब वह जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर संजय चौक के पास पहुंचे तो वह लघु शंका करने के लिए रुका था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर पीछे से तीन युवक आए और मारपीट कर उससे पर्स छीन लिया।

पर्स में उसके 1500 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आरसी, कैनरा बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबीट कार्ड थे। इसी बीच बदमाशों ने उससे चाबी छीन ली और उससे बाइक लूटकर समालखा की तरफ फरार हो गए। उसने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। करीब एक घंटा तलाश के बाद उनका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उन्होंने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

बाइक चालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, बदमाशों की धरपकड़ में सीआईए के साथ साथ थाना पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। –इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन, प्रभारी, शहर थाना।

Related Posts

Leave a Comment