किराना दुकानदार व नौकर पर देसी कट्टा ताना, नकाबपोश बदमाशों ने लूटी नकदी, सिगरेट खरीदने के बहाने आए थे

by Kakajee News

पानीपत के बाबरपुर मंडी में किराना दुकानदार और नौकर पर देसी कट्टा तानकर नकाबपोश तीन बदमाश करीब दो हजार रुपये नकदी लूटकर ले गए। बदमाश दुकान में सिगरेट खरीदने के बहाने घुसे थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो। दुकानदार ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाबरपुर मंडी लाजपत राय ने बताया कि उसकी पाह़ुजा करियाणा स्टोर के नाम से बाबपुर गांव में यूको बैंक के पास दुकान है। शुक्रवार देर शाम उसकी दुकान पर वह और उसका नौकर सोनू बैठा हुआ था। इसी बीच दुकान पर तीन युवक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए और उसकी दुकान के सामने आकर रुके। उनमें से एक युवक उतरकर दुकान पर आया और उसे 100 रुपये देकर पांच सिगरेट मांगने लगा। इसी बीच बाकि के दो युवक भी दुकान में घुस आए, जिन्होंने मुह पर काला कपड़ा बांधा हुआ था। दो में से एक लड़के ने देसी कट्टा दिखाया और धमकी दी कि गल्ले में जो कुछ है, निकालकर दे दो। उसने डर में गल्ले में रखे रुपये बिना गिने ही बदमाशों को दे दिए।

तीसरे बदमाश ने उसके नौकर के ऊपर भी कट्टा तान दिया। एक बदमाश को गल्ले में 500 रुपये का एक और नोट दिखा,बदमाश ने उसे उसे भी निकालकर देने को कहा, उसने मना किया तो बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद बदमाश पुलिस में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दुकानदार लाजपत राय के अनुसार बदमाश उससे करीब दो हजार रुपये लूटकर ले गए है।

Related Posts

Leave a Comment