केलो मैया के आरती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केलो विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा करें : सुभाष पाण्डेय

by Kakajee News

रायगढ़:नगर निगम के पूर्व सभापति वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगामी दिनों रायगढ़ आगमन के अवसर पर केलों नदी तट पर केलो मैया की आरती के आयोजन का कार्यक्रम शामिल किया गया है उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन है की केलो नदी के जल संवर्धन एवं सम्पूर्ण विकास के लिए एवं प्रदुषण मुक्त करने के लिए केलो विकास प्राधिकरण का गठन कर आवश्यक विकास राशि स्वीकृत करने का कष्ट करें चूंकि माननीय मुख्यमंत्री के साढ़े चार साल के कार्यकाल में रायगढ़ जिले के लिए कोई वृहद परियोजना का घोषणा नहीं किया गया है जो भी योजनाऐ जो संचालित है वह केंद्र सरकार एवं डॉक्टर रमन सिंग जी के भाजपा सरकार के कार्यकाल के समय की है केलो नदी पर केलो परियोजना सिंचाई की प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना संचालित है जिसका लाभ जिले वासियो को प्राप्त हो रहा है केंद्र सरकार ने पिछले वर्षो में सिवरेज ट्रीमेंट प्लांट की घोषणा एवं 64 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे निगम क्षेत्र के बारह बड़े नालों का दूषित जल नदी में समाहित ना हो केलो नदी का उदगम लैलूंगा क्षेत्र से हुआ है विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं का दूषित जल केलो नदी में समाहित होकर प्रदुषण पैदा कर रहा है जिससे जिले वासियो को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

केलो विकास प्राधिकरण के गठन किये जाने से बिलासपुर जिले का अरपा विकास प्राधिकरण के समान विकास होगा जिससे पर्यावरण की सुरक्षा सुनीशचित हो पायेगी

Related Posts