मेरे मरने के बाद मुझे याद मत करना’, इंस्टाग्राम पर गाना पोस्ट कर फंदे पर झूल गया सिपाही, पत्नी

by Kakajee News

मुरादाबाद के मझोला के बुद्धि विहार में 24 वर्षीय सिपाही शिवम तोमर ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर …मेरे मरने के बाद मुझे याद मत करना गाना पोस्ट कर आत्महत्या करने के संकेत दिए थे लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठाएगा।

 

मुरादाबाद पीटीएस में दरोगा की ट्रेनिंग ले रही पत्नी का फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसने एक साथी को कमरे पर भेजा। साथी सिपाही मौके पर पहुंचे तो शिवम का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी ठोस वजह नहीं सामने आई।

मूल रूप से बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के बिसरौल गांव निवासी शिवम तोमर (24) यूपी पुलिस में 2020 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती पुलिस लाइन में स्पेशल सलामी गारद में चल रही थी। वह मझोला के बुद्धि विहार सेक्टर 4 ए में मकान में किराये पर रहता था। इसी मकान की ऊपरी मंजिल पर सिपाही अर्पित, सचिन, अंकित और रोहित रहते हैं।

 

चाचा दीपक तोमर ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले शिवम ने हापुड़ जनपद की पिलखुआ निवासी शालिनी से शादी की थी। शालिनी और शिवम एक ही बैच में सिपाही बने थे। बाद में शालिनी का चयन दरोगा के पद पर हो गया। शालिनी मुरादाबाद पीटीएस में दरोगा की ट्रेनिंग ले रही है। शालिनी पीटीएस में ही रहती है।

 

शिवम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शिवम तोमर नाम से आईडी बना रखी हैं लेकिन सभी आईडी लॉक कर रखी हैं। शिवम के दोस्त ने बताया कि बृहस्पतिवार को शिवम ने इंस्टाग्राम पर मेरे मरने के बाद मुझे याद मत करना… गाना पोस्ट किया था।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शुक्रवार सुबह शिवम की पत्नी शालिनी ने उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। चिंता होने पर पत्नी ने शिवम के साथी सिपाही को कॉल की और कमरे पर जाकर देखने को कहा। साथी सिपाही जब कमरे पर पहुंचा तो शिवम का शव गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना मिलने पर पत्नी शालिनी अपने वार्डन से अनुमति लेकर बुद्धि विहार पहुंच गई। इसकी मिलने पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, आरआई रकम सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुला ली।

 

जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि परिजन शव लेकर चले गए हैं। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

 

इकलौते बेटे की मौत से टूट गया माता-पिता का सपना
सिपाही शिवम तोमर अपने पिता रविंद्र तोमर और मां बिजेंद्री का इकलौता बेटा था। पिता गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं। एक बहन शिवानी है। बेटे का चयन सिपाही पद पर हुआ तो मां बाप को भी उम्मीद जागी थी कि अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। डेढ़ साल पहले उसने शालिनी से शादी कर ली थी। उस वक्त शालिनी भी सिपाही थी। शालिनी सिपाही से दरोगा बन गई थी। परिवार में खुशी ही खुशी थीं। शुक्रवार को सिपाही ने आत्मघाती उठा लिया।

 

दो माह पहले की थी छोटी बहन की शादी, एक माह में ही खत्म हो गया था रिश्ता
सिपाही शिवम तोमर ने दो माह पहले अपनी बहन शिवानी की शादी की थी। बहन और बहनोई के बीच शादी के बाद से ही मनमुटाव शुरू हो गया था। इस कारण एक माह बाद ही दोनों परिवारों की सहमति पर रिश्ता खत्म हो गया था। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि परिजनों और साथी सिपाहियों से पूछताछ में पता चला है कि अचानक बहन का रिश्ता खत्म होने से भी शिवम परेशान रहने लगा था।

 

पंद्रह दिन पहले परिवार से मिलकर आया था शिवम
चाचा दीपक तोमर ने बताया कि पंद्रह दिन पहले शिवम पांच दिन के लिए घर गया था। तीन दिन बाद उसकी पत्नी शालिनी भी आ गई थी। इसके बाद पति-पत्नी मुरादाबाद के लिए आ गए थे। पत्नी ट्रेनिंग करने चली गई थी जबकि सिपाही अपनी ड्यूटी पर चला गया था। सिपाही प्रतिदिन अपने मां-बाप से फोन पर बात करता था और उनकी खैर खबर लेता रहता था।

स्पेशल सलामी गारद में था सिपाही
पुलिस लाइन के आरआई रकम सिंह ने बताया कि सिपाही शिवम तोमर पुलिस लाइन में स्पेशल सलामी गारद में तैनात था। उसकी सलामी सबसे बेहतर थी। इसके लिए उसे सम्मानित भी किया जा चुका था।

Related Posts