किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला, आरोपी रिश्तेदार और उसका दोस्त गिरफ्तार

by Kakajee News

Desk News सोनीपत सदर थाना क्षेत्र से किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी घुमंतू जाति के हैं और सडक़ किनारे देशी दवा बेचने का काम करते हैं। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले घुमंतू जाति के एक व्यक्ति ने 31 मार्च, 2019 को सदर थाना पुलिस को बताया था कि वह देशी दवा बनाकर बेचते हैं। उनका रिश्तेदार संजय उनके साथ रहता था। वह भी उनके साथ काम करता था। 28 मार्च, 2019 को वह अपनी पत्नी को उनके पास छोडक़र उनकी छोटी बेटी को अपने साथ ले गया था। संजय के साथ उसका दोस्त विशाल भी था। उन्होंने उनकी बेटी को छिपाकर रखा हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

बाद में पता लगा था कि पीडि़त की बेटी नाबालिग है। जिसमें अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में किशोरी को बरामद किया गया तो उसने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी थी। पुलिस टीम उनकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा था। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल को यूपी के बरेली स्थित कटरा से व आरोपी संजय को गांव खेवड़ा के पास से काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Posts