कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार में मछली चोरी का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग की एक युवक ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया और इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी जहा तत्काल आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय बहादुर कंवर अपने खेत मे मछली पकड़ने जाल लगाया हुआ था जिसे देखने वो रोज जाया करता था बहादुर जब खेत देखने गया इस दौरान उसके जाल में एक भी मछली नही था वो परेशान हो गया और पड़ोस के खेत मे ही काम कर रहे ग्रामीण चंदनपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग लाल जी पाटले पर मछली चोरी का आरोप लगाते हुए विवाद करना शुरू किया विवाद इतना बढ़ गया कि उसे पीट पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।वही घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और आसपास खेत मे काम कर रहे लोगो की जब नजर लाश पर पड़ी तब तत्काल इसकी।सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई जहा तत्काल मौके पर पहुच जांच शुरू करते हुए आरोपी को पहले पकड़ा और शव का पंचनामा कार्यवाही कर अस्पताल पीएम के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि युवक खेत मे काफी समय स जाल लगा रहा है और पिछले कुछ दिनों से उसके जाल से मछली की चोरी हो रही है इस बात से वो आक्रोशित था और उसने गुस्से में ये घातक कदम उठाया है। फिलहाल इस मामले में कटघोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
135
