रेलवे पुल के नीचे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, , घण्टो बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हो सकी है पहचान

by Kakajee News

कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बालको रोड पर देर रात डेंगूनाला के समीप रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
स्थानीय लोगों की माने तो मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल मानी जा रही है जहां लाश देखकर मामला सन्दिग्ध माना जा रहा है। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में वह उस जगह पर पहुंचा है यह समझ से पर है। जब राहगीरों की नजर उसे पर पड़ी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक खानापूर्ति के पश्चात काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया. मृतक कौन है कहां से आया है यह जानने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस की माने तो शव की पहचान के लिए आसपास लोगों और वार्ड के पार्षदों को संपर्क किया जा रहा है वहीं इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी गई है और व्हाट्सएप के माध्यम से पहचान करवाई की जा रही है परिजनों का जानकारी मिलने के बाद ही पता चल सकेगा की युवक कौन है और कहां का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में वह पहुंचा है।

Related Posts