जे एस पी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा सिकल सेल एनीमिया परियोजना का शुभारंभ, प्रियोजना के माध्यम से तमनार क्षेत्र के सिकल सेल एनीमिया मरीज होंगे लाभान्वित

by Kakajee News

तमनार। विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर जे एस पी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा सिकलसेल मरीजों की देखभाल व चिकित्सीय सहायता हेतु सिकल सेल एनीमिया परियोजना का शुभारंभ फोर्टिस ओ पी जिंदल अस्पताल तमनार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़ श्रीमती मधुलिका सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. उत्तम कुमार पती सीएमओ जेपीएल तमनार, डाॅ. अश्वनी पटेल मेडिकल आफिसर, ऋशिकेश शर्मा विभागाध्यक्ष सीएसआर , राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक सीएसआर जेपीएल तमनार के साथ साथ सिकल सेल मरीजों, स्वास्थ्य संगिनियों की उपस्थिति में किया गया।

सर्वप्रथम राजेश रावत ने परियोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परियोजना तमनार क्षेत्र के सिकलसेल मरीजों की देखभाल व उन्हे चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु की जा रही है। जेएसपी फाउण्डेशन मरीजों को पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेगी तथा उन्हे आवश्यक चिकित्सीय सहायता प्रदान करेगी उन्होने बताया कि तमनार क्षेत्र में अभी तक 85 मरीजों की पहचान की जा चुकी है तथा इनके परिवार के सदस्यों का भी सिकलसेल जांच कर चिन्हित मरीजों को परियोजना से जोड़ा जायेगा।

डाॅ. उत्तम कुमार पती ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिकल सेल मरीजों की चिकित्सीय सहायता ओ पी जिंदल अस्पताल तमनार में निःशुल्क दी जायेगी। डाॅ. अश्वनी पटेल ने भी अपने सम्बोधन मे सिकल सेल मरीजों को संतुलित जीवन जीने की सलाह दी।

ऋशिकेश शर्मा विभागाध्यक्ष सीएसआर ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन क्षेत्र के निवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर रही है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के निवासियों हेतु निःशुल्क ओपीडी सेवाएं ओ पी जिंदल अस्पताल तमनार में प्रदान की जा रही है साथ ही गांव में निरंतर चिकित्सीय सहायता स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। सिकलसेल परियोजना जेएसपी फाउण्डेशन की अनूठी परियोजना है इससे क्षेत्र के सिकल सेल मरीज लाभान्वित होंगे और उनकी परेशानियों में कमी आयेगी।

 

़डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ ने अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में कहा कि सिकलसेल मरीजों की देखभाल व चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु जेएसपी फाउण्डेशन का यह प्रयास अत्यन्त्र सराहनीय है स्वास्थ्य विभाग इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगा। उन्होने सिकलसेल मरीजों से बात की तथा कहा कि उनके लिये आवश्यक दवाओं की कमी नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होने उपस्थ्ति स्वास्थ्य संगिनियों से कहा कि वे आयुष्मान भारत के शत प्रतिशत कार्ड बनवाने में सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन नीतू सारस्वत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ममता शर्मा ने किया।

Related Posts