रायगढ़ भाजपा द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए सुनील रामदास

by Kakajee News

रायगढ़। विश्व योग दिवस पर रायगढ़ के भाजपा कार्यालय में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन  सुनील रामदास सम्मिलित होकर योग किए। उन्होंने इस विषय में बताया कि भारत के चिन्तक रहे गुरू गोलवरकर कहते हैं कि विज्ञान जितना प्रगति करेगा उतना ही सनातन के समीप या नज़दीक पहुंचेगा, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण योग है।

 

भारत के चेतना से उत्पन्न हुए योग को आज विज्ञान भी कह रहा है कि यह मानसिक तनाव को दूर करने का सबसे उत्कृष्ट उपकरण है। अतः कोई व्यक्ति रोज योग साधना करता है, तो वह व्यक्ति मानसिक तनाव से दूर रहेगा, साथ ही योग मनुष्य को स्वस्थ व लम्बा जीवन भी देता है। इस संदर्भ में पतंजलि योग सूत्र कहता है कि मनुष्य योग के माध्यम से अत्म चैतन्यता को भी स्वयं में जाग्रत कर सकता है।

 

इसका अर्थ यह है कि योग मानवीय जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण उपादान है और इसके माध्यम से व्यक्ति स्वस्थ और लम्बा जीवन के साथ ही परम चेतना को भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए मैं प्रदेश के सभी जनमानस से अनुरोध करूंगा कि सभी  अपने जीवन में योग को अंगीकृत करें अर्थात् अपनाएं।

Related Posts