Breaking News कंगन ज्वेलर्स में लाखों की उठाईगिरी, ग्राहक बनकर आए अज्ञात युवक ने 4 सोने की चेन लेकर हुए फरार

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी के सदर बाजार स्थित कंगन ज्वेलर्स पर लाखो की उठाईगिरी….शद्दानी चौक स्थित कंगन ज्वेलर्स पर ग्राहक बनकर आए अज्ञात युवक ने 4 सोने की चेन लेकर हुआ फरार…दो दिन पहले भी इलाके की दूसरी दुकान पर भी ग्राहक बनकर करी थी उठायीगिरी का प्रयास…दोनो दुकानों का सीसीटीवी आया सामने…कोतवाली इलाके का मामला….

Related Posts