पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले रिश्ते में नाना लगने वाले आरोपी ने 10 साल के मासूम नाती बच्चा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का एक गांव का है (नोट: पीड़ित की पहचान छुपाने के लिए गांव और आरोपी का नाम भी उल्लेख नहीं किया जा रहा है, फोटो ब्लर कर देवें आरोपी की) जहां एक 10 साल के बच्चे का जन्मदिन था.जिसमें शामिल होने के लिए उसके रिश्ते में लगने वाला नाना उम्र लगभग 30 साल घर आया हुआ था और रात को देर हो जाने के कारण वह घर में ही रुक गया। इस दौरान पीड़ित बच्चा नाना के साथ ही एक बिस्तर पर सो गया था, जबकि मां दूसरे कमरे में सोई हुई थी । उधर कलयुगी नाना ने रात को बच्चे के साथ जबरन प्राकृतिक कृत्य किया और बच्चा बाद में जब अपनी मां को जाकर रोते हुए पूरी घटना को बताया तो परिजनों ने पेंड्रा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कलयुगी नाना को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्ते में लगने वाला नाना अविवाहित है और मेहमान बनकर आया हुआ था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है….