तेज रफ्तार कार टकराई माइल स्टोन से, चारों पहिया ऊपर, लामनी पार्क के पास हुआ हादसा  

by Kakajee News

जगदलपुर, लामनी पार्क के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार माइलस्टोन से टकराते हुए सड़क से नीचे जंगल में जा पलटी, इस हादसे में कितने लोग घायल हुए, इस बात की जानकारी किसी को भी नही है, घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का चारों पहिया ऊपर हो गया था, जबकि घटनास्थल में कोई भी नही था,
मामले की जानकारी देते हुए आमजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लामनी पार्क की ओर जा रहे कुछ लोगों ने सड़क से नीचे जंगल में एक तेज रफ्तार कार को पलटी हालात में देख अंदर गए, इस दौरान कार में कोई भी मौजूद नही था, घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का चारों पहिया उपर की ओर था, जबकि कार का सामने हिस्सा माइल स्टोन से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को जरूर दी, लेकिन कार में कितने लोग मौजूद थे इस बाद कि जानकारी अब तक नही मिल पाई है, फिलहाल कार मालिक का पता लगाया जा रहा है, वही कितने लोग मौजूद थे इसकी भी जांच की जा रही है,
वही इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लामनी रोड पर सुबह कार चालक के सामने पशु के सड़क में आने से वाहन चला रहे उजस मिश्रा घायल हो गए है,
बता दे जगदलपुर बालाजी वार्ड निवासी ज्योत्सना मिश्रा के सुपुत्र ओजस मिश्रा जो नानगुर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी, नागपुर से वापस आते वक्त सड़क पर पशु के आने से कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे पलट कर गिर गई, जिसमें ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जारी है,

Related Posts

Leave a Comment