जगदलपुर. जगदलपुर से दंतेवाड़ा जोड़ने वाली एनएच 63 सड़क बह गई, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई, मामले की जानकारी लगते ही गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल के द्वारा तत्काल अपने जवानों को लेकर घटनास्थल आ गए, जहाँ मार्ग को डायवर्ड करते हुए पुराने पुल को फिर से सुचारू किया जाने की बात कही गई, छोटी वाहन में केवल बाइक को ही आने जाने दिया जा रहा था, जबकि बड़ी वाहनों को पूरी तरह से रोक फ़िया जा रहा है,
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले बागमुंडी पनेड़ा मार्ग का सड़क पानी का तेज बहाव के चलते बह गया, पानी से एक ओर जहां सड़क बह गया तो वही दूसरी ओर बंजारिन घाट के पास भूस्खलन हो गया, सड़क के बहने की खबर लगते ही गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल अपने बल के साथ बागमुंडी पनेड़ा पहुँचे, जहाँ सबसे पहले सड़क के दोनों ओर स्टॉपर लगाया गया, साथ ही जवानों को हिदायत दिया गया कि किसी भी हाल में बड़ी वाहनों को इस मार्ग से जाने न दिया जाए, इसके अलावा 14 घंटे से मार्ग के जाम होने के बाद बुधवार को मार्ग को चालू करने के लिए पुराने पुल को वैकल्पिक तौर के रूप में शुरू किया गया है,
चुकी रात को भी मार्ग बंद होने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण जनजीवन थोड़ा रुक सा गया था, ऐसे में थाना प्रभारी ने पुराने पुल को साफ करवानें के बाद उसे ही चालू किया गया है, जबकि बागमुंडी पनेड़ा मार्ग से केवल दुपहिया वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है,
