पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार के साथ किया मतदान

by Kakajee News

दुर्ग :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के 108 ग्राम पंचायतो में चुनाव जारी है इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ पाटन ब्लाक के कुरूदडीह गांव पहुंचे जहां। शासकीय स्कूल के मतदान केंद्र 21 में मतदान किया।

भूपेश बघेल ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा लोगो से मतदान करने की अपील की है वही भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के जमानत को लेकर कहा कि शासन कुछ भी कर सकती है उसका जो घमंड है उसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई है आने वाले समय में जब तक ट्रायल चलेंगे तब तक वो बाईज्ज़त बरी हो जायेंगे। यह षड्यंत्र हुआ था जैतखंभ को काटने का, सतनामी समाज ने CBI जांच की मांग की थी,जो आज तक नही हुई।मामले में दोषी लोग पकड़े नही गए।बल्कि सरकार के निकम्मेपन के करने से बलौदाबजार के एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय जल गए।इसके लिए जो दोषी है,राज्य सरकार है,और गृह मंत्री जिम्मेदार है। और अपनी नकामी छिपाने के लिए 86 लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे 43 पहले ही छूट गए थे,और आज देवेंद्र यादव भी छूट गए।सरकार कई कई महीनों तक उन्हें जेल में बंद करके रखी हुई है। जो उनको अधिकार मिला है। उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Comment