डैम के पानी में तैरता मिला मादा तेंदुआ का शव, गहरे पानी में डूबने से मौत होनें की जताई जा रही आशंका

by Kakajee News

गंगरेल क्षेत्र में उसे समय सनसनी फैल गई,जब एक मादा तेंदुआ के शव को डैम के पानी में देखा गया। वही ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की गई।बताया गया कि बरारी गंगरेल क्षेत्र में तेंदुआ कई बार देखा गया है। ग्रामीणों ने डैम के पानी में कोई बड़ा जानवर मृत अवस्था में देखा गया। जब पास में ग्रामीणों ने बोटिंग कंपनी वालों ने जब जाकर देखा तो वह तेंदुआ पाया गया। ब्लू एडवेंचर स्पोर्ट्स और वन समिति गंगरेल के सहयोग से जाली लगाकर तेंदुआ को बाहर निकाला गया।
धमतरी डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की गंगरेल बांध क्षेत्र में पानी में एक तेंदुआ मिलने की सुचना मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची और तेंदुआ को बाहर निकल गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।जिसपर मृत मादा तेंदुआ उम्र लगभग डेढ़ वर्ष को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है। डीएफओ ने कहा कि तेंदुआ अच्छा स्विमर माना जाता है, लेकिन आशंका है शिकार के लिए वह पानी में ज्यादा दूर चली गई होगी और पानी गहरा होने के चलते मादा तेंदुआ वापस किनारे तक नहीं पहुंच पाई होगी और डूब जाने से उसकी मौत हो गई होगी।

Related Posts

Leave a Comment