आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान का अब नया ड्रामा शुरू हो गया है। उसने वर्ल्ड कप से पहले सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए सिक्योरिटी टीम को भारत भेजने का फैसला लिया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने के फैसले पर विचार करने की बात कही थी। पीसीबी ने कहा था कि यह फैसला उनकी सरकार पर है। इस पर आईसीसी ने जवाब देते हुए कहा था कि पीसीबी ने एग्रीमेंट किया है और अब वह पीछे नहीं हट सकते।
भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्तूबर से होने जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को मंजूरी देने से पहले आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक सुरक्षा टीम भारत भेजने के लिए तैयार है। इंटर-प्रोविन्शियल कोर्डिनेशन (स्पोर्ट्स) मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि ईद की छुट्टियों और पीसीबी के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद पाकिस्तान सरकार तय करेगी कि सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाए। हालांकि, भारत सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिलेगी या नहीं, यह तय नहीं है।
सूत्र ने कहा, “सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पीसीबी के प्रतिनिधित्व के साथ उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान खेलेगा और विश्व कप में उनके लिए होने वाली सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेगा।” सूत्र ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 15 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन स्थल अहमदाबाद समेत चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता का दौरा करेगा।
अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ”भारत के किसी भी दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के लिए सरकार से अनुमति लेना स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है जो आम तौर पर एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजता है। यह प्रतिनिधिमंडल वहां अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा और उनके साथ चर्चा और निरीक्षण करेगा। टूर्नामेंट के लिए जाने वाले हमारे खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं भी देखेगा।” उन्होंने कहा कि अगर प्रतिनिधिमंडल को लगता है कि पाकिस्तान के लिए उस स्थान की जगह किसी किसी अन्य स्थान पर खेलना बेहतर होगा, तो वह इसका जिक्र अपनी रिपोर्ट में करेंगे।
2016 में भी बदला गया था भारत-पाकिस्तान मैच का वेन्यू
उन्होंने कहा, “अगर प्रतिनिधिमंडल को किसी स्थान को लेकर कोई चिंता है तो पीसीबी रिपोर्ट आईसीसी और बीसीसीआई के साथ साझा करेगा।” पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि जब पिछली बार पाकिस्तान टी20 विश्व कप के लिए भारत गया था, तो सरकार ने एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए भारत भेजा था। प्रतिनिधिमंडल की सिफारिश पर ही भारत के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पाकिस्तान के मैच को कोलकाता में स्थानांतरित किया गया था।
प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजने के पीछे पाकिस्तान की क्या है रणनीति?
दरअसल, आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के दो मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग को ठुकरा दिया था। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद शामिल हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की टीम भेजकर पाकिस्तान वेन्यू बदलवाने का नया तरीका ढूंढ रहा है।
चेन्नई में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के स्पिनर्स, बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और अहमदाबाद में एक लाख 30 हजार दर्शकों के सामने खेलने से पाकिस्तान डर रहा है।
2016 टी20 विश्व कप में भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पीसीबी ने भारत-पाकिस्तान मैच का वेन्यू बदलवाया था। तब धर्मशाला से मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स शिफ्ट किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान अब वेन्यू बदलवाने की नई जोर-आजमाइश कर रहा है।
सुरक्षा कारणों का हवाला देने पर आईसीसी भी मामले को गौर से देखता है। सिर्फ पिच की वजह से वेन्यू बदलवाने की मांग होने पर आईसीसी उस पर नजर भी नहीं डालता। आईसीसी का कहना है कि ऐसे में तो कोई भी देश फेवर की मांग करने लगेगा।
इससे पहले आईसीसी ने 27 जून को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा की थी। शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के साथ भिड़ेगा। वहीं, उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (20 अक्तूबर) से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी और अफगानिस्तान (23 अक्तूबर) से चेन्नई के चेपक में होगा। इस घोषणा के तुरंत बाद पीसीबी ने कहा था कि वनडे विश्व कप में उसकी भागीदारी सरकारी मंजूरी के अधीन होगी।
आईसीसी ने पीसीबी को क्या जवाब दिया था?
आईसीसी ने एक बयान जारी कर फिर पीसीबी को जवाब दिया था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति को लेकर कहा, ”पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं। हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगा।”
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों को लेकर अभी तक PCB को वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत नहीं दी है। पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में पाकिस्तान सरकार इस पर फैसला लेगी कि उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी या नहीं। पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत में 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था।
आईसीसी ने पाकिस्तान का इस मामले में रखा ध्यान
आईसीसी ने पाकिस्तान के किसी भी मैच की मेजबानी मुंबई को नहीं दी है। साथ ही सेमीफाइनल का वेन्यू तय करते वक्त भी पीसीबी का ध्यान रखा। सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने एक निर्देश जारी करते हुए लिखा कि अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मैच कोलकाता में खेलेगी। वहीं, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच होता है तो भारत को पाकिस्तान से कोलकाता में ही भिड़ना होगा। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नाटक जारी है।
पाकिस्तान का वनडे विश्व कप 2023 में शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को क्वालिफायर-वन टीम के खिलाफ खेलेगी। क्वालिफायर टीमें अभी जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। हैदराबाद में पाकिस्तान को दो, अहमदाबाद में एक, बेंगलुरु में दो, चेन्नई में दो और कोलकाता में दो मैच खेलने हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।
10 शहरों में खेले जाएंगे विश्व कप के मैच
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।