तमनार थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग जो रायगढ़ से सुंदर गढ़ उड़ीसा सीमा को जाता है। जिसमे प्रति दिन हजारों ट्रेलर वाहन कोयला इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन जांच चौकी प्रभारी के सिथिलता के कारण एवम ट्रेलर वाहन चालक की दादा गिरि के चलते बिना चेक पोस्ट में एंट्री कर तेज रफ्तार से वाहन ले जा रहे हैं।
धौरा भांठा मार्ग में भी जाम कानी माइंस से भी बहुत गाड़ी इसी मार्ग से गुजरते हैं। जब यहां चेक पोस्ट बना है तो नियम का उलंघन क्यों हो रहा है। स्टाफ प्रयाप्त मात्रा मे क्यो नही है। यदि सही ढंग से संचालन नही हो सकता तो चेक पोस्ट बंद कर देना चाहिए। एक मात्र चेक पोस्ट की यह दुर्दसा देख ग्रामीण जनता गाड़ी रोक कर चौकी प्रभारी को सहयोग कर रहे हैं । यह बहुत खेद की बात है। खनिज विभाग अधिकारी रायगढ़ को आवश्यक कदम उठा कर इसका समाधान करना होगा।
आज साम 4, बजे से 4, 30 के मध्य नो एंट्री में 7 मिनट में 30 लोड ट्रेलर वाहन कोयला रायगढ़ मार्ग से गुजरा है। सुबह जांच चौकी प्रभारी को पूछने पर सुबह 9, 30बजे तक 4वाहन का पंजी में एंट्री किया गया था।