रायगढ़। दो आईएएस अधिकारियों सहित दो दर्जन जगहों पर ईडी की छत्तीसगढ़ में बड़ी छापे की कार्यवाही की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये छापे मनी लांड्रिंग मामले पर पिछली कार्यवाही से जुड़े हैं ।रायपुर, रायगढ़, कोरबा समेत कई लोकेशन पर एक साथ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें एक नया घोटाला सामने आ सकता है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा दिल्ली से सीधे रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में कई जगह बड़ी कार्रवाई की गई है । जानकार सूत्र के मुताबिक ये टीम छत्तीसगढ़ के करीब दो दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन कर रही है।जांच एजेंसी द्वारा दो IAS अधिकारियों के खिलाफ भी चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
भ्रष्ट्राचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है ये मामला जो कि पिछले कई घोटालों की तफ्तीश के दौरान ही जांच एजेंसी को मिला था एक नए घोटाले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स और सबूत।उसी के आधार पर चल रही है आज की तफ्तीश।जांच एजेंसी मुख्यालय के द्वारा केस के बारे में थोड़ी देर के बाद औपचारिक तौर पर कर सकती घोसणा कर सकती है। बहरहाल ED की जॉच जारी है और इस दौरान क्या मिला उसकी जानकारी का इंतजार है।