श्रद्धा का वृहद मंजर देख, हर जबान ने कहा “बोल बम” पूनम सोलंकी ने निकाली ऐतिहासिक महिला कांवड़ यात्रा

by Kakajee News

रायगढ़.  स्थान समलाई मंदिर “ऊँ नमः शिवाय” जाप स्थल समय सुबह नौ बजे, श्रद्धालु महिलाएं, बच्चे व युवतियां भगवा परिधान में सजकर अपने कांवड़ में श्रद्धा का गंगा जलाभिषेक लिए एकत्रित होने लगीं। देखते ही देखते संख्या हजारों की हो गई, बस हर कहीं श्रद्धालु महिलाएं नजर आ रही थीं। सबकी जुबान में बोल बम के नारे तो हर किसी की आँखों में खुशी से भगवान भोलेनाथ के प्रति अगाध स्नेह व श्रद्धा साफ झलक रही थी। श्रद्धा का ऐसा वृहद मंजर आज श्रीमती पूनम सोलंकी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में देखने को मिला। वहीं जब हजारों श्रद्धालुओं के कदम पवित्र मंत्र,जयकारे व बाबा भोलेनाथ के मधुर भजन गीत के साथ समलाई मंदिर से बाबा सत्यनारायण धाम की ओर जब आगे बढ़े तो श्रद्धा का ऐसा कारवां नजर आया कि दूर तलक बस बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए और समलाई मंदिर से पूरे बाबा सत्यनारायण धाम तक जिसने भी यह श्रद्धा का वृहद मंजर देखा उसका भी मन खुशी से झूमकर बोला बोल बम, बोल बम, ऊँ नमः शिवाय..।

 

पूजा स्थल से निकली कांवड़ यात्रा – –

शहर के राजापारा स्थित समलाई मंदिर परिसर में 37 दिनों तक पवित्र सावन पर्व की खुशी में हिंदू धर्म धर्म रक्षा समिति एवं हिंद सेवक, समस्त सनातन समाज रायगढ़ संस्था व कार्यक्रम संयोजक विकास केड़िया, कार्यक्रम सह संयोजक सीबी शर्मा, पंकज कंकरवाल, हरि सराफ, सुरेंद्र पांडेय, सुनील थवाईत, तुषार तिवारी, सोनू शर्मा व सभी सदस्यों की अभिनव पहल से अनवरत 37 दिनों तक ऊँ नमः शिवाय का अखंड जाप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज दसवें दिन निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी के विशेष मार्गदर्शन में सावन महीना पर्व की खुशी में “ऊँ नमः शिवाय जाप स्थल से ऐतिहासिक महिला कांवड़ यात्रा निकाली। जिसमें श्रद्धा से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय वित्त प्रबंधक श्रीमती रेखा महमिया, डेल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल डायरेक्टर अनिता अग्रवाल, दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल और उनकी महिला टीम सदस्य, बीजेपी जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा व शहर के विभिन्न समाज की श्रद्धालु महिलाएं, युवतियां, बच्चे हजारों की संख्या में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा से शामिल हुए।

शहर परिभ्रमण करते हुए पहुंचे बाबा धाम – –

यह ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा समलाई मंदिर राजा पारा से चॉदनी चौक, पिंकी साइकल, कोस्टा पारा, गणगौर होटल के सामने से सदर बाजार, गोविंद ज्वेलर्स, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, से हंडी चौक, सतीगुड़ी चौक, से सीधा कोतरा रोड़, ओवर ब्रिज से होते हुए बाबा धाम बोल बम और ऊँ नमः शिवाय के पवित्र मंत्र का जयघोष करते हुए बाबा सत्यनारायण धाम कोसमनारा हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे। वहीं जगह – जगह शहर के लोगों ने शीतल जल पिलाए। इसी तरह ऐतिहासिक इस कांवड़ यात्रा में बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पार्षद डिग्री लाल साहू , युवाओं के चहेता बीजेपी युवा नेता मंजुल दीक्षित, प्रदीप श्रृंगी सहित अनेक विशिष्टगण शामिल हुए। वहीं पूरे कांवड़ यात्रा के दौरान मंजूल दीक्षित ने श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल पिलाते रहे। वहीं समूचा अंचल बोल बम और ऊँ नमः शिवाय के पावन मंत्र से गुंजित हो गया।

हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक – –

श्रद्धालु महिलाएं, युवतियां व बच्चे हाथों व कांवड़ में श्रद्धा का गंगाजल लेकर दोपहर 12 बजे बाबा सत्यनारायण धाम कोसमनारा पहुँचे और कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ जी को अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक किए। वहीं उस समय जमकर बारिश हुई जिसे सभी ने शगुन माना साथ ही बारिश में भीगते हुए उन्होंने जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ जी और तपस्वी बाबा सत्यनारायण की पूजा – अर्चना कर मत्था टेके साथ ही यह ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा हर किसी के लिए यादगार बन गया। इसी तरह महिला कांवड़ यात्रा की आयोजिका श्रीमती पूनम सोलंकी व श्रीमती अनिता अग्रवाल ने शामिल हुए हजारों श्रद्धालु महिलाओं, युवतियों व बच्चों के प्रति आयोजन को भव्य बनाने के लिए विशेष आभार जताकर हृदय से धन्यवाद दिया।

प्रतिदिन उमड़ रही भीड़ – –

धर्म रक्षा समिति एवं हिंद सेवक, समस्त सनातन समाज रायगढ़ संस्था द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र जाप के इस भव्य आयोजन में शहर के अतिरिक्त अब दूर दराज के श्रद्धालुगण भी अपने परिवार के साथ जाप स्थल में पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ के पवित्र पंचाक्षरी मंत्र ऊँ नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन की सभी लोग हृदय से सराहना कर रहे हैं साथ ही पूरे आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दे रहे हैं।

21 अगस्त तक होगा आयोजन – –

समलाई माता मंदिर परिसर में आयोजित अखंड जाप का यह आयोजन अनवरत 21 अगस्त तक पूरे सवा महीने तक चलेगा। वहीं समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप रुद्राक्ष को दिया जाएगा। वहीं इस आयोजन को भव्यता देने में सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।

Related Posts