रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने सारंगढ़ विकासखंड के कनकबीरा गांव में तैयार किये गये एफआरए क्लस्टर के निरीक्षण में पहुंचे। यहां वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों का समूह गठित कर पट्टा प्राप्त भूमि पर सामूहिक रूप से सब्जी उत्पादन के साथ अन्य आय मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। भूमि विकास के लिये मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्य भी स्वीकृत किये गये है। कलेक्टर ने तैयार किये गये बाड़ी का निरीक्षण किया। साथ ही किसानों से चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि वहां सब्जी की खेती कर रहे है। रबी फसल पहली बार लिया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां फलदार व उद्यानिकी फसलों जैसे आम व आलू के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये कहा। उन्होंने डीएमएफ से बोर करवाने एवं कृषि उपकरण प्रदान करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। बाड़ी के पास ही नाला है जिसमें नरवा संवर्धन के तहत गेबियन स्ट्रक्चर बनवाने के निर्देश भी दिये। यहां मछली पालन के लिये डबरी का भी निर्माण किया गया है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम सारंगढ़ नंद कुमार चौबे, सीईओ जनपद पंचायत अभिषेक बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
एफआरए क्लस्टर विकास के लिये मनरेगा से 23 लाख रुपये के कार्य किये गये है स्वीकृत
उल्लेखनीय है कि इस एफआरए कलस्टर को विकसित करने में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये है। जिसमें सामूहिक मेढ़ बंधान, समतलीकरण कार्य, डबरी निर्माण, परकोलेशन टैंक निर्माण, मिट्टी की सड़क निर्माण व सिंचाई के लिए नाली निर्माण का काम शामिल है। जिसके तहत 7020 मानव दिवस सृजित करते हुए 23 लाख 80 हजार रुपये के काम को स्वीकृत मिली है। जिसमें से कुछ कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा शेष कार्य जारी है। यहां 13 हितग्राहियों के 12 एकड़ भूमि का समतलीकरण किया गया है। जिसमें किसानों द्वारा सब्जी उत्पादन किया जा रहा है।