गांव के बच्चों के टीकाकरण का रखें पूरा विवरण-कलेक्टर , टीकाकरण कार्यक्रम के निरीक्षण में घोराघाटी आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे कलेक्टर

by Kakajee News

रायगढ़।  कलेक्टर भीम सिंह शिशु सरंक्षण माह अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लेने घोराघाटी के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने टीकाकृत किये गए बच्चों तथा टीकाकरण के अंतर्गत लगाये गये टीके की जानकारी ली। 
उन्होंने गांव के बच्चों के टीकाकरण का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के लिए कहा। यदि गांव का कोई बच्चा बाहर टीका लगवाता है तो बच्चे के वापस आने पर स्वास्थ्य कार्ड से जानकारी का मिलान कर अपने रजिस्टर में दर्ज करने के लिये कहा। ताकि बच्चे को लगे टीके की पूरी जानकारी आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध हो। इस दौरान उन्होंने गांव में गर्भवती व शिशुवती माताओं के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन टेस्ट की भी जानकारी ली। इस दौरान एक गर्भवती महिला टीकाकरण के लिए पहुंची थी। कलेक्टर श्री सिंह ने महिला से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्र से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए कहा। साथ ही आंगनबाड़ी में पेयजल की व्यवस्था तथा छत व शौचालय की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। 

Related Posts