रायगढ़। जरुरतमंद लोगों को अस्पतालों में कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं देने में बेहतर प्रदर्शन करने पर गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के 49 शासकीय और 9 निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी। यह प्रशस्ति पत्र जिलों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह पर दिये जायेगें।
शासकीय व निजी अस्पतालों में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के 49 शासकीय अस्पतालों में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व 9 निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों सहित 58 अस्पतालों को योजना के बेहतर क्रियांवयन के तहत चयनित किया गया है। राजधानी में एम्स रायपुर, डीकेएस पीजीआई, पीएचसी खोरपा, बाल्को मेडिकल सेंटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी तरह जिला अस्पतालों में बीजापुर, दुर्ग, कांकेर, नारायणपुर, और सुरजपुर को भी सम्मानित किया जाएगा। बस्तर संभाग मुख्यालय में स्थित बलीराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर ने कैशलेस योजना के माध्यम से इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान किया है।
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अतिरिक्त सीईओ डॉ श्रीकांत राजीमवाले ने बताया, राज्य नोडल एजेन्सी द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से अब तक कुल 10, 01,390 हितग्राहियों को विभिन्न अस्पतलों में स्वास्थ्य लाभ कैशलेस दिया गया है। डॉ राजीमवाले ने कहा, योजना के तहत हर व्यक्ति को कैशलेस इलाज की सुविधाएं प्रदान करने में अच्छी सफलता मिल रही है। योजना के संचालन में अस्पतालों को प्रोत्साहित करने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।