सारंगढ़। आज थाना सारंगढ में केडिया चौंक के राजेश अग्रवाल पिता स्व दीनदयाल अग्रवाल के द्वारा शिकायत किया गया है कि वह तथा उसका परिवार विगत सन 1993 से स्वर्गीय विश्वनाथ बानी के मकान में किराए पर निवासरत हैं तथा आज विश्वनाथ बानी का पूत्र दिलीप बानी अचानक ही मजदूरों को लेकर आया तथा मकान को तोडना प्रारंभ कर दिया है जिससे वह तथा उसका परिवार मकान के गिर जाने की संभावनाओं के कारण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।राजेश अग्रवाल ने आगे बताया की उक्त मकान मालिक द्वारा मकान तोडऩे के लिए नगरपालिका या फिर किसी अन्य सक्षम न्यायालय से अनुमति नहीं लिया गया है ।राजेश ने सारंगढ थाना से उक्त मामले में उसको तथा उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है । वहीं दूसरी ओर मकान मालिक के अनुसार उसके द्वारा किराएदार को मौखिक रूप से मकान खाली करने को कई बार कहा गया है पर वे खाली नहीं कर रहे हैं ।