संस्कार के बच्चें गाया-जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

by Kakajee News

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उत्साह के साथ धार्मिक व भक्तिभाव से परिपूर्ण माहौल में मनाया। इस अवसर पर संस्कार स्कूल के बच्चों ने पवनसुत हनुमान का वेश धरकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान स्कूल के वाट्सग्रुप व सोशल साइट्स ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंज उठे।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तीज-त्यौहार पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इसके माध्यम से बच्चों को देश की संस्कृति के साथ विभिन्न धर्म की जानकारी दी जाती है। कोरोनाकाल के कारण ये सभी कार्यक्रम इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बच्चे व उनके अभिभावक अपने-अपने घरों से ही हिस्सा ले रहे हैं। और उसकी फोटो, वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं, जिसे भरपूर सराहना मिल रही है। मंगलवार को हनुमान जयंती पर कुछ बच्चे बजरंगबली की वेशभूषा में नजर आए, तो कुछ ने हनुमानजी की कलाकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कई बच्चों ने घरों पर ही विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने कहा कि इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को देश की संस्कृति व विभिन्न धर्मों के साथ तीज-त्यौहारों से अवगत कराना है, ताकि बच्चे अपने देश की विभिन्नता में एकता के मूलभूत सिद्धांत को समझ सके और एक अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर सके।

Related Posts