डेढ़ माह पहले हुई थी शादी, घर से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

by Kakajee News

डेढ़ माह पहले आई दुल्हन 19 अगस्त की रात को घर से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस को दी शिकायत में अलेवा के एक गांव निवासी राजेश ने बताया कि उसने करीब डेढ़ माह पहले जुंडला की रोजी के साथ शादी की थी। रोजी का 13 साल का बच्चा भी था और वह दिव्यांग था।
रोजी की पहली शादी कैथल जिले के गांव रोहेड़ा में हुई थी। यहां उसकी दूसरी शादी थी और वह उसके साथ शादी कर गांव में रह रही थी। 19 अगस्त की रात को रोजी बिना किसी को बताए अपने बच्चे के साथ कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसे तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने घर में सामान को चेक किया। शादी के समय रोजी को जो गहने उन्होंने पहनाए थे, वह भी गायब मिले। रोजी उन सभी गहनों को अपने साथ ले गई, जो शादी में उसे पहनाए गए थे। अलेवा थाना पुलिस ने शिकायत लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
सफीदों रेलवे स्टेशन पर जींद-पानीपत रेलवे लाइन को पार करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला बिजली निगम में चपरासी के पद पर कार्यरत थी। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव सिंह पुरा निवासी सुमन (34) सोमवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए सफीदों रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन को पार कर रही थी। उसी दौरान पानीपत की तरफ से यात्री रेलगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आने से सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। सुमन का पति नरेंद्र बिजली निगम में कार्यरत था जिनकी लगभग 5 साल पहले मौत हो गई थी। उनके स्थान पर सुमन को चपरासी के पद पर नियुक्त किया गया था। रेलवे थाना प्रभारी स्नेही राज ने बताया कि महिला की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts