रायगढ़ की महिला पत्रकार निशा हुई सम्मानित, पत्रकारिता में बेहतर प्रदर्शन का मिला अवार्ड

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीते 15 साल से कार्यरत महिला पत्रकार निशा को भिलाई स्थित एक कार्यक्रम में आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान मिला है। छत्तीसगढ़ की 6 चुनिंदा महिला पत्रकारों में से निशा मसीह का चयन उनके बेहतर पत्रकारिता में किये गए कार्यो को देखते हुए मिला है।

निशा वर्तमान में देश के सबसे बड़े चैनल दुरदर्शन में कार्यरत है इससे पहले वो इंडिया न्यूज तथा एएनआई के अलावा स्वराज एक्सप्रेस में भी कार्य करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाया था। निशा को छत्तीसगढ़ स्तर में चुनिंदा सक्रिय पत्रकार के रूप में यह सम्मान मिलना अपने आप में गौरव की बात है। उनको रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल रतेरिया, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा सहित जिले के सभी पत्रकारों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

वर्ष 2013 से अब तक 20 महिला पत्रकारों को आशा इकबाल सम्मान से नवाजा जा चुका है।इन सम्मानित महिला पत्रकार आज भी छत्तीसगढ़ के बड़े प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़कर पत्रकारिता में भागदारी निभा रही हैं। संदीप तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 2023 के उत्तरा विदानी (महासमुंद),निशा मसीह(रायगढ़),प्रीति(लक्ष्मी)सोनी (बिलासपुर),शुभ्रा नंदी (रायपुर),अनुभूति भाकरे ठाकुर (भिलाई) तथा अनामिका बिश्वास (नारायणपुर,बस्तर) को विगत 27 अगस्त की रात्रि 07 बजे से भिलाई नेहरू कल्चरल हाउस-सभागार,सेक्टर-वन में आयोजित यादें मुकेश कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान से सम्मानित गया।

Related Posts