रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सीस बैंक में हुई डकैती की वारदात के बाद शाम ढलते ही बिलासपुर संभाग के आईजी अजय यादव खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैंक जाकर वारदात स्थल का जायजा लेते हुए घायल बैंक मैनेजर से बातचीत करते हुए अन्य कर्मचारियों से भी डकैतों के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होनें की बात भी कही।
आईजी के अनुसार अभी तक जांच में 1 करोड़ 62 लाख के जेवरात तथा लगभग 4 करोड़ रूपये नगद लूट कर डकैत ले गए हैं और डकैतों ने चोरी की बाईकों का इस्तेमाल करके इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। डकैत झारखण्ड, ओडिसा एवं बिहार के हो सकते हैं। चूंकि डकैतों ने चोरी की बाईक के साथ-साथ पूरे सप्ताह भर तक इस बैंक की रेकी करने के बाद दिनदहाड़े डकैती डाली है।
एक्सीस बैंक में हुई दिनदहाडे फिल्मी स्टाईल में हथियारबंद डकैतों द्वारा की गई बड़ी डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर संभाग के आईजी अजय यादव भी रायगढ़ पहुंचे उन्होंने बैंक अधिकारियों के अलावा आसपास के सभी पाइंट को देखने के बाद जांच कर रही पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनका कहना था कि यह घटना आज सुबह उस वक्त घटित हुई जब बैंक कर्मचारी बैंक के अंदर घुस रहे थे इसी बीच उनके पीछे आरोपी भी बैंक के अंदर दाखिल हुए। आरोपियों ने रेकी करके इस घटना को अंजाम दिया है।
बिलासपुर संभाग के आईजी ने बताया कि 7 आरोपियों के द्वारा बैंक में रखे 4 करोड़ 19 लाख, 46 हजार इसके अलावा 29 से अधिक ग्राम सोने चांदी के जेवरात है जो लोगों के द्वारा लोन लेने के समय जमा किया जाता है जो कि 78 पाउच में थी जिसका मूल्य करीब 1 करोड़ 43 लाख है जिसको लेकर 5 करोड़ 62 लाख के आसपास लूट हुई है। सात आरोपियों में से दो के पास हथियार थे, एक छोटा हथियार था, एक अन्य हथियार के संबंध में जांच जारी है। अगल-बगल के जिलों के अलावा पडोसी राज्य ओडिसा, झारखण्ड, बिहार तीनों के संपर्क में है। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 10 से 12 टीमें बनाई गई है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है जिसे अभी शेयर नही किया जा सकता।
बहरहाल देखना यह है कि 12 घंटें से भी अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नही लगी है ऐसा लगता है कि डकैत पुलिस पकड़ से काफी दूर निकल गए हैं और अब सुराग के आधार पर पुलिस उन तक जल्द पहुंचने का दावा कर रही है।
