करोड़ो की डकैती के आरोपियों को लेकर बैंक पहुंची पुलिस, घटना का कराया गया री क्रिएट

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ शहर में गणेश चतुर्थी के दिन सात लोगों ने हथियार की नोक पर एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम समेत 5 करोड़ 62 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के 24 घंटे के भीतर 5 डकैतों को बलरामपुर जिले की पुलिस ने पकड़ लिया था। रायगढ़ पुलिस आज इन पांच डकैतों को लेकर एक्सिस बैंक पहुंची और घटना का रिक्रियट कराया गया।
रायगढ़ के एक्सिस बैंक डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार की सुबह आरोपियों को एक्सिस बैंक ले जाकर घटना को री क्रिएट कराया गया। इस दौरान आरोपियों को बैंक लाकर उस दिन किस तरह से डकैती किए थे इसको जानने के लिए पुलिस के मौजूदगी में फिर से फेक डकैती कराया गया।

घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस बैंक में 18 सितंबर की सुबह 7 डकैतों ने हथियार के नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम समेत 5 करोड़ 62 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस को 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली थी, जिसके बाद से आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और मामले में फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है। घटना के खुलासा करते हुए बिलासपुर रेंज आईजी ने कहा था कि इस डकैती में 10 से 11 आरोपी हो सकते हैं जिसमें से 5 गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 6 अभी भी फरार है।

इस पूरे मामले में डीआईजी रामगोपाल गर्ग का कहना है कि डकैती मामले में पकड़े गए आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है और इसमें अपराधियों के पुराने रिकार्ड की जानकारी मिलने के बाद आगे की अन्य जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि डकैती की घटना में शामिल कुछ अपराधी फरार है जिनकी तलाश के लिये पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। साथ ही साथ अपराधियों से बैंक की डकैती वारदात का रिक्रियेशन करके विवेचना भी की जा रही है।

Related Posts