7अक्टूबर को उच्च शिक्षा एवं परिवहन विभाग के द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निःशुल्क बस योजना प्रारंभ किया गया। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने-जाने में छात्र- छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं 100 रू की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। इस योजना से निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इस योजना से 10 करोड़ रुपए का आर्थिक भर आयेगा लेकिन विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में महाविद्यालयों में अनेक सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
कोटा में होने वाली कोचिंग को व्यवस्था में छत्तीसगढ़ में निःशुल्क कर दी गयी है JEE,NET, PSC,vyapam की कोचिंग दी जाएगी। 8 मेडिकल कॉलेज ,83 नए कॉलेज,10 महिला महाविद्यालय खोले गए हैं। इस कार्यक्रम में तीन कॉलेज – शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर, आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय बस्तर, पी. जी. कॉलेज अम्बिकापुर, सरगुजा एवं शासकीय योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस योजना से सरकारी महाविद्यालय के 4 लाख युवाओं को महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा मिलेगी। दूरस्थ अंचल से लगभग 50 किमी तक के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस योजना अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन एंट्री के बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा आइडेंटिफाई के पश्चात छात्र अपनी आई डी प्राप्त कर सकेगा तत्पश्चात कंडक्टर से स्केन करके अपना परिचय देगा और सुविधा का लाभ प्राप्त करेगा। इससे आर्थिक और समय की बचत होगी।
उक्त कार्यक्रम में, महिला एवं बालविकास मंत्री माननीय अनिला भेड़िया,आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती शारदा वर्मा,सचिव उच्च शिक्षा श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी,ऑनलाइन रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल एवं विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य ,प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।