Desk News: भारत सरकार अब सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी और सभी तरह के कॉल रिकॉर्ड होंगे। ऐसे में हम नहीं कह रहे हैं बल्कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है। इस मैसेज को लेकर कई व्हाट्सएप ग्रुप में बहस चल रही है। कोई कह रहा है कि नहीं सरकार ऐसा नहीं कर सकती और कोई कह रहा है कि सरकार ऐसा कर सकती है। इस मैसेज की सच्चाई क्या है, क्या सरकार सच में संचार नियम ला रही है जिसके तहत सभी तरह के कॉल की रिकॉर्डिंग होगी और सभी के फोन पर नजर रखी जाएगी। आइए जानते हैं….
वायरल पोस्ट में क्या दावा किया जा रहा है?
व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे :–
01. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।
04. जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
07. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपकी उनकी देखभाल करनी चाहिए
और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं।
08. राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई ऑडियो… मत भेजो।
09. वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या संदेश भेजना अपराध है… ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
10. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी… फिर साइबर क्राइम… फिर होगी कार्रवाई. यह बेहद गंभीर है।
11. कृपया आप सभी समूह के सदस्य प्रशासक… कृपया इस विषय पर विचार करें।
12. सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर ध्यान दें।
13. कृपया इसे साझा करें।
सरकार ने क्या कहा?
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है और कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का कोई नियम लागू नहीं किया गया है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सरकार द्वारा फोन टैपिंग, कॉल रिकॉर्डिंग वाले मैसेज वायरल हुए हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मैसेज और दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यही मैसेज इस साल जुलाई महीने में भी वायरल हुआ था। सरकार किसी भी कीमत पर सभी नागरिकों के फोन कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकती। हो सकता है कि आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया हो। यदि हां तो उसे डिलीट करें और किसी अन्य को फॉरवर्ड ना करें।