रायगढ़. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली एसईसीएल की बिजारी कोल माइंस के भीतर ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से कोयला ग्रेड में हेराफेरी करके लोडिंग करने का बड़ा मामला सामने आया है। इसके बाद प्रबंधन ने पकड़ी गई चार गाडिय़ों को ब्लेक लिस्टेड करके ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दी है वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी इसमें जानकारी एकत्र करके मामला दर्ज करने के लिए लगा हुआ है। बिजारी कोयला खदान में कोल ट्रांसपोर्टर की इस कोयला चोरी की वारदात के बाद एसईसीएल की कोयला खदानों के भीतर मिलीभगत के जरिए अच्छे गे्रड का कोयला चोरी छिपे लोड़ करके बाहर भेजने की बड़ी पोल खुली है। इस पूरे मामले में अभी तक एसईसीएल प्रबंधन ने पकड़ी गई चारों गाडिय़ों को ब्लेक लिस्टेड ही किया है और मामला आगे न जाए इसके भी प्रयास तेज कर दिए हैं। जिस कोल ट्रांसपोर्टर की गाडिय़ां अच्छे गे्रड कोयले की चोरी करते हुए पकड़ाई है वह मध्यप्रदेश के भाजपा नेता व वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री का खास बताया जाता है और एसएसके कंपनी के माध्यम से कोल परिवहन करके जिंदल उद्योग को देता है।
जानकारी सूत्रों की मानें तो बीते कुछ वर्षो के दौरान हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एसईसीएल के खदानों में कोल तस्करी के साथ-साथ लाठी डंडे के दम पर कोयले की अफरा-तफरी का मामला लगातार सामने आते रहाहै। घरघोड़ा क्षेत्र में तो कोल तस्करों के हौसलें इतने बुलंद है कि वे रातों रात कोयले की चोरी से चांदी काट रहे हैं। ताजा मामला घरघोड़ा विकासखण्ड के बरोद के पास स्थित बिजारी कोल माइंस का है। जहां कोयले की अफरा-तफरी करते चार ट्रकों को पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्र. सीजी 10 एएन 5027, सीजी 10 एपी 7011, सीजी 15 एसी 4686 तथा सीजी 10 एपी 9127 नंबर की चार गाडिय़ां जिंदल पावर लिमिटेड के लिए ग्रेड जी 15 में लोडिंग के लिए डीओ जारी किया गया था। परंतु वाहनों की चेकिंग के दौरान इन गाडिय़ों में जी 9 गे्रड का कोयला लोडर क्र. एमपी/सी/टी/0413 के माध्यम से लोड़ करना पाया गया। इन गाडिय़ों को चेकिंग के दौरान रंगे हाथ पकडऩे के बाद बिजारी ओसीएम के सहायक सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की ओर से खान प्रबंधक एसईसीएल बिजारी को कार्रवाई के लिए निर्देश मांगा गया है। पर देर शाम तक एसईसीएल के अधिकरियो द्वारा सेटिंग करके मामला रफा दफा करने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं कम ग्रेड के कोयले के नाम पर अपर ग्रेड का कोयला लोडिंग करने के मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी किये जाने की बात सामने आई है।
जी 15 गे्रड के बदले जी 9 कोयला हुआ था लोड़
इस संबंध में हमने बिजारी के नोडल अधिकारी पी विजय से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जेपीएल तमनार के डीओ पर एसएसके कंपनी की चार गाडिय़ां जी15 गे्रड के बदले जी9 गे्रड कोयले की लोडिंग करके निकलने की फिराक में था और इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर ही चारो लोड गाडिय़ों को पकड़ा गया और उन्हें ब्लेक लिस्टेड करने के आदेश जारी किए हैं।
बड़े पैमाने पर होती है हल्के ग्रेड के कोयले डीओ से अच्छे गे्रड कोयले की चोरी
एसईसीएल की बिजारी कोल माइंस के भीतर ए 15 गे्रड कोयले के बदले ए 9 कोयले की चोरी का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी बरौद, जामपाली, छाल कोयला खदानों में ठेकेदारों की मिलीभगत से एसईसीएल कोल खदानों के अंदर काम करने वाले लोडर कमीशन के लोभ में यह अफरा-तपरी करते आ रहे थे और इस मामले में भी मामला पकड़ में आने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन बडी कार्रवाई के मूड में नही है। जानकार सूत्र बताते हैं कि यह मामला लिखित तौर पर पुलिस के पास भी नही भेजा गया है और जिस कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी की ये गाडिय़ां है वह अपनी राजनीतिक पकड़ के चलते पूरे मामले को दबाने के लिए पुलिस से लेकर एसईसीएल अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगा हुआ है। एक अन्य जानकारी के अनुसार एसईसीएल के खदानों से निकलने वाला अच्छी गे्रड का कोयला गेरवानी के एक प्लाट पर डंप करके हेराफेरी करते आ रहा था और लंबे समय से इस कोयले के ग्रेड में हेराफेरी में पूरा-पूरा साथ पुलिस से लेकर एसईसीएल के कुछ अधिकारी व कर्मचारी देते आ रहे थे। अब यह मामला अचानक पकड़ में आया है। जिसको दबाने के लिए खदान के अधिकारी लगे हुए हैं।
previous post