रायगढ़ (काका जी न्यूज) । विधान सभा चुनाव में रायगढ़ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है जिसका कारण है पार्टी में सालो से सक्रिय भुमिका निभाने के बाद भी अलग थलग रखते हुए ऐन मौके पर पीछे कर देना। लेकिन महिला कार्यकर्ता ने अपनी ताकत दिखाने के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओ पी चौधरी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बगावत का बिगुल फूंक दिया है। कल सुबह रामलीला मैदान से अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर बकायदा नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है।
गोपिका गुप्ता ने बताया कि वो भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी के खिलाफ चुनाव लडने जा रही है पार्टी हाईकमान के दबाव को भी उन्होंने कहा कि वो अब अपमान का घूंट पीकर और नही सह सकती। गोपिका ने काका जी डॉट कॉम सपादक से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार सालो से उन्होंने पार्टी में अपनी सेवाएं दी लेकिन जब टिकट मिलने की बारी आई तो उनको दर किनार कर ओ पी चौधरी को उम्मीदवार बनाया जाता है।
बातचीत करते हुए श्रीमति गोपिका बताती है कि बीते तीन साल से पूरे विधान सभा क्षेत्र में घूमकर पार्टी को मजबूत करने के लिए दौरे किए, लोगो से मिलकर रायगढ़ के विकास की योजना बनाई थी और आगे चलकर चुनावी मैदान में उतर कर भाजपा को मज़बूत कर जीत हासिल करने की योजना बनाई। पार्टी ने एक महिला कार्यकर्ता का अपमान किया जिसके कारण कार्यकर्ता ओर उनके समर्थक नाराज हो गए। अब वो कल सुबह रामलीला मैदान से रैली निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है।
देखना ये है कि क्या गोपिका गुप्ता की बगावत पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा के बागी विजय अग्रवाल की तरह ओ पी चौधरी की हार का कारण बन सकती है ?