पास्को एक्ट का फरार आरोपी पकड़ाया, सरिया पुलिस की कार्रवाई

by Kakajee News

रायगढ़। सरिया पुलिस द्वारा आज थाना सरिया के धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पॉस्को एक्ट के आरोपी एवं स्थायी वारंटी विजय सारथी पिता रतिराम सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी लिंजिर थाना बरमकेला को ग्राम लिंजिर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मारकंडे को वारंटी विजय सारथी के गांव में आने की सूचना मिला, आरोपी के फरार हो जाने की सम्भावना को देखते हुए टी.आई. मारकंडे द्वारा थाना प्रभारी बरमकेला को सूचना दिया गया। टी.आई. बरमकेला वारंटी के घर बरमकेला से दो स्टाफ निगरानी के लिये ग्राम लिंजिर भेजे। थाना सरिया से प्रधान आरक्षक सम्मे सिंह और आरक्षक मोहन गुप्ता को लिंजिर रवाना किया गया। स्टाफ द्वारा वारंटी को उसके घर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायालय पेश किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment