BIG BREAKING NEWS चुनाव के बाद एक्सन मूड में आई कांगे्रस, दो पूर्व विधायक 06 साल के लिये पार्टी से निष्कासित

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांगे्रस की महासचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी सेलजा के खिलाफ टिप्पणी करने वाले दो पूर्व विधायक 06 साल के लिये किये गए कांगे्रस से निष्कासित, मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल व बलरामपुर के पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह के उपर गिरी गाज, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह ने जारी किया आदेश, दोनों पूर्व विधायकों ने हार के बाद कांगे्रस की नेता सेलजा के उपर की थी टिप्पणी और कांगे्रस हाई कमान पर लगाये थे कई आरोप, सर्वाजनिक रूप से दिये गए बयान सोशल मीडिया में हुआ था वायरल, अब कांगे्रस ने कड़े कदम उठाते हुए दोनों पूर्व विधायकों को अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से निष्कासित करते हुए 6 साल के लिये प्राथमिक सदस्यता से भी किया वंचित, पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर इस प्रकार की कडी कार्रवाई यह संकेत देती है कि कांगे्रस के भीतर विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद ऐसे नेताओं पर लगाम लगाने के लिये यह पहली बड़ी कार्रवाई है आने वाले समय में और भी कई नेताओं पर गाज गिरने के संकेत है।

Related Posts