पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, आग लगने से ड्राइवर-क्लीनर झुलसे

by Kakajee News

देवास। चापड़ा के पास मौख पिपलिया गांव के नजदीक रेत से भरा ट्रक कालिसिंध नदी में गिरने से ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिया से ट्रक गिरने के बाद डीजल टैंक फूटने से ट्रक में आग लग गई। आसपास के लोगों ने गंभीर घायल ड्राइवर और क्लीनर को निकालकर बागली के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों गंभीर घायलों को इंदौर रिफर किया, घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुई। बताया जा रहा है कि रेत से भरा ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था। इस दौरान रात करीब 12 बजे पुलिया से दो वाहन निकल रहे थे।
तभी रेत से भरा ट्रक बेकाबू होकर 10 फीट नदी में जा गिरा। इसके बाद डीजल टैंक फूटने से ट्रक में आग लग गई। हादसे पर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला, लेकिन वे बुरी तरह से झुलस गए थे। ग्रामीणों ने दोनों को निकालकर बागली के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रिफर किया। लोगों का आरोप है कि पुलिस देर से घटना स्थल पर पहुंची। लोगों ने बताया कि पुलिया पर रैंलिंग भी नहीं थी। अगर रैलिंग होती तो वाहन नीचे नहीं गिरता। लोगों का आरोप है इस पुलिया पर कई बार हादसे हो चुके हैं। यहां तीन माह में यह चौथा हादसा है।

Related Posts