गणतंत्र पर्व के 75वें दिवस पर शहीद विपल्व त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में प्रदेश के वित्त एवं आवास मंत्री तथा रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश वाचन भी किया। साथ ही साथ उन्होंने परेड निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के नन्हें बच्चों के नृत एवं संगीत के कार्यक्रमांे के साथ-साथ विभिन्न विभागों की झांकियांे का भी प्रदर्शन किया गया। वहीं शहीद परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित करते हुए ओपी चौधरी ने 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
वीओ-1 26 जनवरी के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होनें के बाद मुख्य अतिथि ओपी चैधरी ने पुरूस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किये। वित्त मंत्री ओपी चैधरी में कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को अपना साथ प्रतिशत देने के लिए कहा। प्रदेश के पूर्व सरकार पर भी उन्होंने निशान साधा और भूपेश बघेल पर चुटकी लेते हुए ओपी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उनको पहले ही नकार दिया है.. हमारी भाजपा सरकार मोदी की जो गारंटी के साथ आई है उनको भी पूरा करेंगे धान खरीदी में 3100 रुपए, महतारी वंदन योजना और अन्य घोषणाओं के लिए काम हो रहे हैं जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा कुछ कमियां है जिनको दूर करने की कवायद जारी है।
96
