140
रायगढ़। आज हमीरपुर रोड के पाली घाट मोड़ पर 25 जनवरी की रात 2,30 बजे रायगढ़ से लोड कोयला ट्रेलर वाहन न सी जी 13ए 7233 ड्राइवर तेज रपतार के कारण एवम मोड़ पर धान से लोड ट्रक ब्रेक डाउन के खड़ी वाहन को ओवर टेक के चक्कर मे पलट गया जिसमे ड्राइवर बाल बाल बचा ।
सुबह 26जनवरी को प्रातः 7,30 बजे रोड हेतु लोड बालु सीमेंट मिक्स हाइवा न सी जी 13ए एम 3235 रायगढ़ से आ रहा वाहन पहले दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर को ठोकर मारते हुए पलट गया। वहा आग तापते आम आदमी एवम ड्राइवर दौड़ कर भागे। ड्राइवर पलटने के पहले गाड़ी से कूद कर जान बचाया। वाहन चालक रफ़्तार और डीजल बचाने के चक्कर मे न्यूटल कर चलाने के कारण यह घटना हो रहा है।
सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी वाला कहावत सही है। विदित हो की इस जगह पर महीना दो महीना मे इस प्रकार घटित होने के बाद भी नही सुधर रहे हैं।
