खल गया रोशन भाई का असमय चला जाना

by Kakajee News

उनके अवदानों के प्रति कृतज्ञ रहेगा रायगढ़ का पत्रकारिता जगत

रायगढ़
पत्रकारिता जगत के निर्भिक सिपाही रोशन लाल को अकस्मात खोकर अंचल की पत्रकार बिरादरी भी शोकाकुल है । हर संघर्ष में पत्रकारों के साथ अग्रणी भूमिका में रहे श्री अग्रवाल के पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए अवदानों को कभी भुलाया नही जा सकता । पत्रकार भवन के लिए छिड़ा संघर्ष हो चाहे पत्रकारों को अपना घर दिलाने का मामला हो , रोशन भाई ने पूरी शिद्दत के साथ मन, वचन एवं कर्मों से साथ दिया । उनके ही प्रयासों का नतीजा रहा कि हाउसिंग बोर्ड संचालक के रूप में निम्न आय वर्ग का मकान पत्रकारों को दिलाने में वो सफल रहे । पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा से निपटने के लिए उन्होंने पूरी आक्रमकता के साथ लड़ाई लड़ी । पत्रकारिता के सम्मान में अपनी राजनीतिक पद तक को दांव पर लगा देने से वो पीछे नही हटे ।
ऐसे विरले संघर्षशील साथी का मझधार में साथ छूट जाना किसी दारुण दुख से कम नही है । रायगढ़ का कृतज्ञ पत्रकार बिरादरी रोशन भाई के निधन से गहन संताप में है और ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहा है कि वो दिवंगत श्री अग्रवाल को अपने श्री चरणों मे स्थान दे तथा परिजनों को शोक की इस घड़ी को सह लेने की शक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान करे ।
रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने रोशन भाई के आकस्मिक निधन पर गहन शोक प्रकट करते हुए कहा कि रोशन भाई अंचल के ऐसे विरले लड़ाका थे जिन्होंने जिस संगठन का नेतृत्व किया उसे बुलंदी पर पहुंचाया । जिस आक्रामकता व रणनीति के साथ वो कार्यों अथवा योजनाओं को अंजाम देते थे वो अपने आप मे अद्वितीय होता था और सफलता असन्दिग्ध हो जाती थी ।
प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों यथा नवनीत जगतरामका ,दिनेश मिश्र, अनिल रतेरिया, नरेश शर्मा, विजय केडिया, नवीन शर्मा, अनिल पांडेय प्रमोद अग्रवाल , अविनाश पाठक, वासुदेव मोदी, आनंद शर्मा, गणेश अग्रवाल, नंदकुमार पटेल, संजय बोहिदार, पुनीराम रजक, शमशाद अहमद, मोहसिन खान, राजा खान, देव चौबे, महेश शर्मा, हरेराम तिवारी, पंकज तिवारी, सुशील पांडेय, सुनील नामदेव, युवराज सिंह, संतोष पुरुषवानी, आलोक पांडेय, अमित पांडेय सहित तमाम पत्रकारों ने अपने वरिष्ठ साथी रोशन लाल जी के आकस्मिक निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति निरूपित करते हुए निकट भविष्य में इसकी भरपाई को असंभव बताया है ।
दुख की इस घड़ी में रायगढ़ की समूची पत्रकार बिरादरी ने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत वरिष्ठ साथी रोशन भाई को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से कामना की है कि वो उन्हें मोक्ष प्रदान करे ।

Related Posts