पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़ पुलिस को चार नक्सलियों मार गिराने में मिली सफलता

by Kakajee News

बीजापुर। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली हैं। जांगला थाना क्षेत्र के बड़ेतुंगाली व छोटेटूंगाली के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की हैं। वही जवानों द्वारा मौके से नक्सलियों के हथियार व अन्य सामान बरामद किये हैं।
पुलिस से मिली खबर के मुताबिक जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली व छोटेतुंगाली के जंगलों में कंपनी नंबर 2 के प्लाटून कमाण्डर, जनताना सरकार अध्यक्ष व भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ, डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह बड़े तुंगाली व छोटेतुंगाली के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये व मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं। अन्य जानकारी आना बाकी हैं। सर्चिंग जारी हैं।

Related Posts