लोकसभा चुनाव की तैयारी का काउनडाउन शुरू, चुनाव आयोग की आज दोपहर प्रेस कान्फ्रेंस, कल से लग सकती है आचार संहिता

by Kakajee News

काकाजी संवाददाता की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 24 घंटे के भीतर लग सकती है और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रंेस भी है जिसमें नये नियुक्त किये गए दो चुनाव आयुक्त के अलावा अन्य अधिकारी तैयारियों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दें। काकाजी डाॅट काम को मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव का काउन डाउन शुरू हो चुका है। पहले दो पूर्व चुनाव आयुक्त के इस्तीफे के बाद उन पदों को कल भर दिया गया और नई नियुक्ति के बाद दोनों चुनाव आयुक्तों ने अपना पद्भार ग्रहण कर लिया है और अब विधिवत पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चूंकि पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर तारीखों की घोषणा पर विराम लगा हुआ था और अब समय को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और इसीलिये प्रेस कान्फे्रस के जरिये चुनाव आयोग को पत्रकारों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे बताते हुए अपने पत्ते खोलेगा। दोपहर तीन बजे होनें वाली इस पत्रकार वार्ता में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आई है।

Related Posts