यदि आप भी वीडियो कॉलिंग के लिए Zoom का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। सरकार की ओर से Zoom को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय इमरजेंसी कंप्यूटर रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इसकी जानकारी दी है।
सर्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि Zoom वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में कई सारी खामियां मिली हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। इन खामियों की मदद से Zoom कॉल के दौरान आफके सिस्टम को बंद भी किया जा सकता है। Zoom में मौजूद खामियों को सर्ट ने उच्च स्तरीय बताया है।
सर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि Zoom के विंडोज वर्जन 5.17.5 में यह खामी है। यह खामी रेस कंडीशन एंड इंप्रोपर एक्सेस कंट्रोल के कारण है। Zoom की इन खामियों से बचने के लिए यूजर्स को अपने एप को अपडेट करना होगा।
सर्ट ने यूजर्स को सुझाव दी है कि वे सिक्योर इंटनरेट कनेक्शन का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें। सभी यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।