पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए ट्रेन की तत्काल टिकट बुक करने करने वाला नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से पेटीएम यूजर्स स्लीपर, थर्ड एसी आदि किसी भी कैटेगरी की टिकट बुक कर सकते हैं। अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी के एप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पेटीएम पर आधे घंटे बाद खुलेगी बुकिंग विंडो
एसी क्लास, नॉन एसी यानी स्लीपर कोच की तत्काल टिकट बुक करने के लिए रेलवे में क्रमश: सुबह 10 बजे और 11 बजे का समय निर्धारित किया है। लेकिन पेटीएम में तत्काल टिकट की बुकिंग विंडो 30 मिनट बाद ओपन होगी। यानी एसी क्लास की बुकिंग 10.30 बजे और नॉन एसी की बुकिंग 11.30 से कर पाएंगे। गौरतलब है कि तत्काल टिकट के लिए एक पीएनआर पर केवल चार लोगों की ही टिकट बुक की जा सकती है।
पेटीएम से टिकट बुक करने का पूरा तरीका
सबसे पहले पेटीएम एप पर लॉगइन करें।
इसके बाद एप में दिए गए ट्रेवल ऑप्शन में जाकर ट्रेन का विकल्प चुनिए।
यहां आपको ट्रेवल की जानकरी जैसे डेस्टिनेशन स्टेशन, ट्रेवल डेट आदि भरना होगा।
इसके बाद उस ट्रेन का चयन करें जिसमें आप ट्रेवल करना चाहते हैं।
इसके बाद कोटा वाले विकल्प में जाकर तत्काल पर क्लिक करें और बुक बटन को दबा दें।
यहां आपको अपनी कुछ निजी जानकारी यानी आपका नाम, उम्र आदि भरना होगा। इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार बर्थ का चयन कर सकेंगे।
इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट का विकल्प चुनकर आप पेमेंट कर दीजिए।