ट्रेनों में अभी नहीं मिलेंगे चादर कंबल साथ लेकर करें यात्रा

by Kakajee News

भोपाल । ट्रेनों में अगले कुछ महीने तक और चादर, कंबल नहीं मिलेंगे। यात्रियों को घर से चादर कंबल लेकर यात्रा करनी पड़ेगी। कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने यह सुविधा बंद कर रखी है। पूर्व में प्रयास किए जा रहे थे कि फरवरी के पहले सप्ताह में यह सुविधा दोबारा शुरू कर दी जाएगी लेकिन अब इस सुविधा को बहाल करने में समय लगेगा।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एसी कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए चादर, कंबल की सख्त जरूरत है लेकिन वर्तमान स्थिति यह सुविधा पुनः चालू करने जैसी नहीं है। कई राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। जब तक मरीज मिलना बंद नहीं हो जाते तब तक इस सुविधा को फिलहाल के लिए स्थगित ही रखा जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से चादर कंबल लेकर चलें।
ट्रेनों में अभी पर्दे भी नहीं मिलेंगे
कोरोना संक्रमण के पहले तक एसी कोचों के कंपार्टमेंट में पर्दे लगे रहते थे इन्हें भी संक्रमण को देखते हुए हटा दिया था जो दोबारा तभी लगाए जाएंगे। जब कोरोना संक्रमण कम हो जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट का इंतजार
इधर वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलने वाली छूट कोरोना संक्रमण के चलते बंद है। वरिष्ठ नागरिक छूट की मांग कर रहे हैं जिस पर रेलवे ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा। तब तक यह छूट मिलनी शुरू नहीं होगी।

Related Posts