पति की मौत के बाद पत्नी अपनी बेटियों को ससुराल में छोड़कर पिता के साथ मायके में रहने लगी। पिता ने दस्तावेज पर बेटी के हस्ताक्षर लेकर दामाद की 200 वर्गगज जमीन 25 लाख रुपये में बेच दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचने पर बेटी की काउंसिलिंग में पिता की असलियत सामने आई। काउंसलर ने मां और बेटियों को समझाने का प्रयास किया। मगर, बात नहीं बन सकी।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डाॅ.सतीश खिरवार ने बताया कि सदर क्षेत्र के निवासी युवक की शादी 2004 में राजपुर चुंगी क्षेत्र में हुई थी। पति एक निजी स्कूल संचालक था। दो बेटियां हैं। 2015 में बीमारी से पति की मौत हो गई। एक साल बाद महिला बेटियों को ससुराल में ही छोड़कर मायके आ गई।
आरोप है कि पिता ने बेटी से हस्ताक्षर लेकर बंद पड़े काॅलेज की 200 वर्ग गज जमीन बेच दी। रुपये हड़पकर बेटी को हरिद्वार के एक आश्रम में भेज दिया। 2024 में बाकी जमीन बेचने की कोशिश की। इस बार बेटियों ने पुलिस से शिकायत कर दी।
महिला का कहना है कि वह बेटियों के साथ ससुराल में रहना चाहती है। बेटियों ने मना कर दिया। शर्त रखी कि जमीन बेचने के बाद जो रुपये मिले उन्हें वापस लाकर दो। महिला ने कहा कि वह रुपये उसके पिता ने धोखाधड़ी कर हड़प लिए। इसके बाद ससुराल वालों का डर दिखाकर उसे आश्रम भेज दिया। अब वह रुपये कहां से लाए। मामले में अगली तारीख दे दी गई है। शनिवार को 95 जोड़ बुलाए गए थे। 5 में समझौता हो गया। 3 में एफआईआर की संस्तुति की गई। अन्य को अगली तिथि पर बुलाया गया है।