ईडब्ल्यूएस में मकान दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने भाई-बहनों से की ठगी, पीड़िता की शिकायत के बाद थाने में दर्ज हुआ मामला

by Kakajee News

रायगढ़।   रायगढ़ जिले में नगर निगम के अधिकारी से अच्छा परिचय होने की बात कहते हुए ईडब्ल्यूएस में मकान दिलाने का झांसा देकर 40 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह इंदिरा नगर रियापारा में रहती है। डायमंड हिल्स कालोनी ईडब्ल्यूएस (सरकारी) मकान स्थित है उक्त कालोनी में पीड़िता रचना दुबे उम्र 39 वर्ष पति यशवंत दुबे 45 वर्ष एवं छोटी बहन अर्चना तिवारी उम्र 26 वर्ष और भाई विजय तिवारी उम्र 35 वर्ष एवं चेतना मिश्रा उम्र 32 वर्ष सभी इडब्यूएस में निवास के लिये भवन लेने के लिए बिनु खान, पति नरिश खान निवासी मौदहापारा रायगढ से संपर्क किया गया। इस दौरान बिनु खान ने कहा उक्त कालोनी में भवन उपलब्ध करा दिया जाएगा और प्रत्येक भवन का कीमत 2 लाख, 40 हजार रूपया है, एवं 15-15 हजार रूपये प्रत्येक को अलग से देना पडेगा।

निगम के साहब से परिचय होनें की कही बात
पीड़िता ने बताया कि बिनु खान ने यह भी कहा था कि मेरा नगर निगम के साहब से अच्छा संबंध है तथा मेरा यहीं काम है मैं साहब के साथ मिलकर लोगों को सरकारी भवन दिलवाती हूं जो साहब लोगों के कोटे में रहता है तब बिनु खान की बातें सुनकर लगा की हमें भी घर मिल जायेगा क्योंकि वह नगर निगम में ही बैठती थी और सब लोगों से अच्छा बातचीत करती थी ये देख कर हमें भी विश्वास हो गया और हम तीनों भाई बहन रचना दुबे, अर्चना तिवारी, विजय तिवारी के द्वारा 10-10 हजार रूपये करके 30 हजार रूपये बिनु खान के कहने पर उसके पति नरिश खान को महिन्द्रा आटो सेंटर के बाहर 26 दिसंबर 2023 को दिया गया।

शो रूम के बाहर दिये 30 हजार रूपये
पीडिता ने बताया कि हमारे द्वारा नरिश खान को शोरूम के अंदर बुलाये जाने पर वो मना करने लगा यहीं आकर पैसा दो उसके ऐसा कहने पर मेरी बहन अर्चना ने शोरूम के बाहर जाकर 30 हजार रू. नरिश खान को नगदी दिया गया पर देते समय चुपके से छोटा सा वीडियो बना लिया गया है।

छोटी बहन से भी ले लिये 10 हजार
मोबाइल से कुछ दिनों बात बिनु खान का फिर से काल आया और कहा गया कि 2-4 मकान और बचा है अगर आपके परिचय का कोई हो तो बताना हमने भरोसा करके हमारी एक बहन चेतना मिश्रा जो संबलपुर में रहती है उसे बताया वो भी घर लेने को तैयार हो गई और 10 हजार रू. अर्चना के बैंक खाते में भेज दिया हमने बीनू खान को फिर फोन किया और बताया कि मेरी छोटी बहन को भी घर चाहिए तो वह बोली मेरे पति नरिश खान को मैं महिन्द्रा आटो सेंटर भेज रही हूं आप उनको 10 हजार रू. दे देना थोडी देर में ही उनका पति नरिश खान आ गया वह पैसा लेने के लिए फिर बाहर बुला रहा था पर हम लोगों ने आफिस में हमारे बस बैठें हैं बोलकर उनको अंदर बुला लिया।

तारीख पे तारीख मिलता रहा
नरिष खान पैसा लेकर चला गया और चेतना मिश्रा के नाम का फार्म का पावती दे गया जो 18 जनवरी का था। इस बीच बिनु खान ने कहा कि 26 फरवरी तक सभी को मकान उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन 26 फरवरी को मकान नहीं मिला फिर बिनु खान ने 12 मार्च का टाइम दिया गया परंतु 12 मार्च को भी उनके द्वारा मकान नहीं दिया गया। जब भी हम लोग फोन करते बिनु खान के द्वारा एक नया तारीख दे दिया जाता है।

फोन उठाने पर की जाती है गाली गलौज
पीड़िता ने बताया कि दो तीन महिने ऐसे ही निकल गये पर हमे कोई मकान मिला और न ही बिनु खान और नरिश खान हमारा फोन उठाते हैं। उसके पति द्वारा फोन उठाये जाने पर गाली गलौच किया जाता है और धमकी दे रहे हैं कि जो करना है कर लो अब न मकान मिलेगा और न ही पैसा।

सिटी कोतवाली में दर्ज हुआ मामला
बहरहाल पीड़िता की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ धारा 34 आईपीसी, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts