तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालुओं ने किया हमला, परिवार के मुखिया ने अपनी जान दाव पर लगाकर बचाई परिवार की जान…

by Kakajee News

कोरिया। जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गये एक परिवार पर भालुओं ने हमला कर दिया इस दौरान परिवार के मुखिया ने अपनी जान दाव पर लगाते हुए स्वयं घायल होते हुए पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया। मामला कोरिया जिले का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया के वन परिक्षेत्र कोटाडोल का रहने वाला एक परिवार संतलाल सिंह, पत्नी कलावती सिंह और बेटी संजना गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर तेंदुपत्ता तोड़ने जुर्ला नदी के पास गए हुए थे जहां भालु ने उन पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से ग्रामीण संतलाल का दायां हाथ टूट गया है वहीं चेहरे को भी भालुओं ने नोच दिया गया है। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जब संतलाल का परिवार तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे तभी अचानक मादा भालू अपने शावकों के साथ वहा पहुंची और अचानक भालुओं ने संतलाल पर हमला कर दिया। इस दौरान बेटी संजना सिंह ने जब मौके पर हल्ला मचाया तो शावकों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। अपनी बेटी पर हमला होता हुआ देख कर बीच बचाव करने उसका पिता संतलाल सामने से आकर भालू से भिड़ गया जिससे उसके सिर और हाथ पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है। इस दौरान संतलाल की पत्नी कलावती और पुत्री संजना सिंह के द्वारा हल्ला करने पर भालू अपने शावकों के साथ भाग गई।

पीड़ित की पत्नी और आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगो की मदद से घायल को गांव तक लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। उनकी मदद से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया हैं। वन विभाग को सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में दो हजार रुपये दिया गया है।

Related Posts