बलरामपुर। रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम सेंदुर में पिकअप से अवैध लकड़ी तस्करी की मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना के द्वारा मंगलवार की मध्य रात्रि टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। सुबह जंगल की ओर से आते हुवे पिकअप को वन विभाग के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।वाहन में बैठे अन्य तस्कर फरार हो गय वहीं एक व्यक्ति को वन विभाग के द्वारा पकड़ा गया। पिकप में साल प्रजाति का 6 नग लट्ठा जो 1.527 घन मीटर है जिसकी कीमत 52 हजार के करीब बताई जा रही है। वन विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं छत्तीसगढ़ व्यापार विनियम 1969 के धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। तस्करों के द्वारा छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के बनारस इमारती लकड़ी को ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि मंगलवार के मध्य रात्रि 2:30 बजे के करीब पिकअप वाहन सेंदुर ग्राम के जंगल की ओर जाते देखा गया इसके बाद तत्काल मौके पर रेंजर के द्वारा वन विभाग की टीम भेजी गई। सुबह 4:30 के करीब पिकअप वाहन वापस आता दिखा जिसे वन हमले के द्वारा घेराबंदी कर रुकवाया गया वहां के रुकते ही पिकअप में सवार लकड़ी तस्कर भाग गए वहीं एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम दिनेश यादव पिता गुलाब चंद यादव ग्राम मेवारी बसंतपुर का निवासी बताया जा रहा है। पूछताछ में दिनेश यादव ने बताया कि अवैध परिवहन का कार्य पिछले तीन-चार दिन पूर्व में भी किया गया था तथा सभी लड़कियों को बनारस में बेचा गया। पिकअप में 6 लाख साल लट्ठा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 52 हजार रुपय के करीब बताई जा रही है। इस कार्यवाही में वन विभाग के अनिल कुजूर, दिवाकर पटेल, राजेश राम, अजीत कुजूर,रंजीत कुमार, लक्ष्मण राम,शिव शंकर सिंह सक्रिय रहे।
94
